शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 316 अंक टूटा

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक बुधवार को दबाव में रहा और 316 अंक टूटकर 24.223.32 पर बंद हुआ। कच्चे तेल में नए सिरे से नरमी का दौर शुरू होने के बाद वैश्विक बिकवाली के बीच विदेशी कोषों की ओर से निकासी बरकरार रहने से बाजार पर दबाव रहा।

प्रतीकात्मक फोटो

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक बुधवार को दबाव में रहा और 316 अंक टूटकर 24.223.32 पर बंद हुआ। कच्चे तेल में नए सिरे से नरमी का दौर शुरू होने के बाद वैश्विक बिकवाली के बीच विदेशी कोषों की ओर से निकासी बरकरार रहने से बाजार पर दबाव रहा।

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये के 68 के स्तर को पार करने का भी बाजार पर असर हुआ। चीन की आर्थिक वृद्धि संबंधी आंशका से वैश्विक रुझान पहले ही प्रभावित था और एशियाई कारोबार में कच्चे तेल के फिर से 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से इस पर दबाव बना।

इस बीच मासिक पीएमआई सर्वेक्षण के मुताबिक भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधि जनवरी में 19 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, लेकिन इससे भी बाजार रुख में सुधार नहीं हुआ। सेंसेक्स ने 24,393.59 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था जो दिन के कारोबार में 24,187.54 के न्यूनतम स्तर को भी छुआ।

सूचकांक कारोबार के दौरान 24,409.26 के स्तर उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा जो बाद में 315.68 अंक या 1.29 प्रतिशत गिरकर 24,223.32 पर बंद हुआ था। 21 जनवरी के बाद यह बंद का न्यूनतम स्तर है। सूचकांक में लगातार तीन सत्रों में 647 अंकों का नुकसान हुआ।

एनएसई निफ्टी भी दबाव में रहा जो 7,400 के स्तर से नीचे आ गया। यह सूचकांक 93.75 अंक या 1.26 प्रतिशत गिरकर 7,361.80 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश