बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का, निफ्टी 102 अंक नीचे

तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने से पहले बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को बिकवाली दबाव से 330 अंक गिरकर 24,287.42 अंक पर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत से कारोबार के दूसरे सत्र में बिकवाली दबाव तेज देखा गया।

प्रतीकात्मक फोटो

तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने से पहले बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को बिकवाली दबाव से 330 अंक गिरकर 24,287.42 अंक पर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत से कारोबार के दूसरे सत्र में बिकवाली दबाव तेज देखा गया।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगभग स्थिर खुला। तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों की प्रतीक्षा में कारोबार के दौरान बाजार में हल्की गिरावट देखी गई, लेकिन बाद में यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोर रुख से बिकवाली दबाव बढ़ गया।

नए साल के अवकाश के कारण चीन और हांगकांग समेत एशिया के अधिकतर बाजार बंद रहे। इस बीच, कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूटकर 67.91 पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक कमजोर खुला और पूरे कारोबार के दिन नकारात्मक दायरे में रहा और अंत में 329.55 अंक या 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,287.42 पर बंद हुआ। गत 20 जनवरी के बाद एक दिन में सूचकांक में यह सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 393.65 अंक मजबूत हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 101.85 अंक या 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,387.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,363.20 से 7,512.55 अंक के दायरे में रहा। टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा (3.94 प्रतिशत) गिरावट आई। इसके अलावा आईटीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा, टीसीएस, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचयूएल तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी गिरावट दर्ज की गई।

वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, ल्यूपिन, गेल, मारुति, अदाणी पोर्ट्स तथा टाटा स्टील बढ़त में रहे। जेट एयरवेज के शेयरों में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 467.11 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
3 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की
4 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह