शेयर बाजार में गिरावट, प्रमुख सूचकांक सेंसक्स 360.43 अंकों के साथ 10,350.15 पर हुआ बंद

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 360.43 अंकों की गिरावट के साथ 33,370.76 पर और निफ्टी 101.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,350.15 पर बंद हुआ.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 360.43 अंकों की गिरावट के साथ 33,370.76 पर और निफ्टी 101.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,350.15 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.82 अंकों की बढ़त के साथ 33,781.01 पर खुला और 360.43 अंकों या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 33,370.76 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,781.01 के ऊपरी और 33,341.82 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 246.33 अंकों की गिरावट के साथ 16,543.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 242.53 अंकों की गिरावट के साथ 17,668.37 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़े : शेयर बाजार : सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट पर कारोबार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.35 अंकों की बढ़त के साथ सुबह 10,477.15 पर खुला और 101.65 अंकों या 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 10,350.15 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,485.75 के ऊपरी और 10,340.80 के निचले स्तर को छुआ.

VIDEO : धंधा है पर मंदा है : आखिर क्यों घट रहा है मुनाफ़ा?​

बीएसई के सभी 19 में से 2 सेक्टर में तेजी रही, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (2.06 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.21 फीसदी) शामिल रहे.बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे स्वास्थ्य सेवाएं (3.51 फीसदी), रियल्टी (2.24 फीसदी), ऊर्जा (2.04 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.03 फीसदी) और दूरसंचार (1.87 फीसदी).

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा