सेंसेक्स 427 अंकों की गिरावट के साथ बंद

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 427.11 अंकों की गिरावट के साथ 28,503.30 पर और निफ्टी 128.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,647.75 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 427.11 अंकों की गिरावट के साथ 28,503.30 पर और निफ्टी 128.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,647.75 पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच आज संसद में बीमा विधेयक पारित होने से विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 253 अंक की तेजी के साथ फिर से 29,000 का आंकड़ा पार कर गया था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 204.52 अंकों की तेजी के साथ 29,134.93 पर खुला और 427.11 अंकों या 1.48 फीसदी गिरावट के साथ 28,503.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,183.76 के ऊपरी और 28,448.48 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.05 अंकों की तेजी के साथ 8,844.05 पर खुला और निफ्टी 128.25 अंकों या 1.46 फीसदी गिरावट के साथ 8,647.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,849.75 के ऊपरी और 8,631.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 150.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,794.88 पर और स्मॉलकैप 175.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,209.56 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही। पूंजीगत वस्तु (2.57 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.94 फीसदी), बैंकिंग (1.93 फीसदी), बिजली (1.81 फीसदी) और वाहन (1.63 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
3 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट