सेंसेक्स 46 अंक टूटा, बैंकों के शेयर दबाव में

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सोमवार को 46 अंकों की गिरावट के साथ 24,824.83 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक से पहले बैंकिंग शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया।

प्रतीकात्मक फोटो

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सोमवार को 46 अंकों की गिरावट के साथ 24,824.83 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक से पहले बैंकिंग शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया।

घरेलू निवेशकों ने विनिर्माण आंकड़े की उपेक्षा की और रिजर्व बैंक की बैठक से पहले सतर्क रुख अपनाया। ऐसी संभावना है कि चीन में विनिर्माण गतिविधियां तीन साल के न्यूनतम स्तर 49.4 पर पहुंचने के बीच मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को स्थिर रखा जा सकता है।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट आईसीआईसीआई बैंक में रही। इसमें 5.63 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं भारतीय स्टेट बैंक 3.92 प्रतिशत नीचे आया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला और एक समय 25,000 से ऊपर 25,002.32 तक चला गया, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण यह दिन के न्यूनतम स्तर 24,788.58 तक गिर गया।

आखिर में यह 45.86 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,824.83 अंक पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक संकेत से सेंसेक्स में पिछले सत्र में 401.12 अंक की तेजी आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.60 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,555.95 अंक पर बंद हुआ।

एक मासिक सर्वेक्षण के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र जनवरी में वृद्धि पर लौट आया। नए कारोबारी ऑर्डर में वृद्धि से इसमें चार महीने की उच्च गति से विस्तार हुआ है। जनवरी माह में वाहनों की बिक्री में कमी के कारण मारुति सुजुकी, हीरो मोटो कॉर्प तथा बजाज ऑटो में बिकवाली दबाव देखे गए और इनमें 3.68 प्रतिशत तक की गिरावट आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 नुकसान में रहे।

नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचयूएल तथा डॉ रेड्डीज शामिल हैं। हालांकि अदाणी पोर्ट्स में 3.67 प्रतिशत तथा कोल इंडिया एवं भारती एयरटेल में क्रमश: 2.67 प्रतिशत तथा 2.35 प्रतिशत की तेजी आई। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य ज्यादातर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी