शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 71 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 71.16 अंकों की गिरावट के साथ 21,255.26 पर और निफ्टी 31.05 अंकों की गिरावट के साथ 6,332.85 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 71.16 अंकों की गिरावट के साथ 21,255.26 पर और निफ्टी 31.05 अंकों की गिरावट के साथ 6,332.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.84 अंकों की गिरावट के साथ 21,293.58 पर खुला और 71.16 अंकों या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 21,255.26 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,327.75 के ऊपरी और 21,175.08 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टीसीएस (3.95 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.83 फीसदी), एसएसएलटी (2.32 फीसदी), विप्रो (1.84 फीसदी) और आईटीसी (1.52 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एनटीपीसी (11.26 फीसदी), एलएंडटी (4.00 फीसदी), भेल (3.52 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.49 फीसदी) और एसबीआई (2.36 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.20 अंकों की गिरावट के साथ 6,354.70 पर खुला और 31.05 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 6,332.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,362.25 के ऊपरी और 6,307.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 16.80 अंकों की गिरावट के साथ 6,402.77 पर और स्मॉलकैप 44.92 अंकों की गिरावट के साथ 6,205.11 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से पांच सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (2.07 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.47 फीसदी), धातु (0.92 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.87 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.40 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बिजली (4.12 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.98 फीसदी), बैंकिंग (1.78 फीसदी), रियल्टी (1.48 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.92 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 983 शेयरों में तेजी और 1,461 में गिरावट दर्ज की गई। जबकि 174 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना
2 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान