शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 98 अंक टूटा

कंपनियों के कमजोर वित्तीय परिणाम तथा नरम वैश्विक रुख से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई। जून के बाद यह पहला मौका है. जब इतने दिन तक लगातार बाजार में गिरावट आई है।

कंपनियों के कमजोर वित्तीय परिणाम तथा नरम वैश्विक रुख से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई। जून के बाद यह पहला मौका है. जब इतने दिन तक लगातार बाजार में गिरावट आई है। शेयर ब्रोकरों के अनुसार एक निजी सर्वे में कहा गया है कि देश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि 22 महीने में सबसे कम रहकर अक्टूबर में 50.7 पर रही है। सितंबर में यह 51.2 अंक पर थी। इससे धारणा प्रभावित हुई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक 97.68 अंक गिरकर बंद हुआ। पिछले छह कारोबारी सत्र में यह 911.66 अंक टूट चुका है। कुछ प्रमुख कंपनियों के वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम रहने से बाजार में पिछले सोमवार से गिरावट जारी है। इसके अलावा चीन में अक्टूबर के विनिर्माण के आंकड़े से भी झटका लगा है। इससे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी है।

30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,378.26 से 26,824.30 के दायरे में रहा। अंत में यह 97.68 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,559.15 अंक पर बंद हुआ। 1 अक्टूबर के बाद यह न्यूनतम स्तर है। जून में लगातार छह कारोबारी सत्रों में बंबई शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 8,000 अंक से नीचे 7,995.60 अंक पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में थोड़ा सुधरा और अंत में 15 अंक की गिरावट के साथ 8,050.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सर्वाधिक गिरावट बजाज ऑटो में दर्ज की गई। कंपनी की अक्टूबर में बिक्री 8.59 प्रतिशत घटने की खबर से शेयर 4.85 प्रतिशत नीचे आ गया। जिन अन्य शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, एचडीएफसी लिमिटेड, सन फार्मा, सिप्ला तथा एल एंड टी शामिल हैं।

वहीं मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा टाटा मोटर्स में तेजी दर्ज की गई। विदेशी बाजारों में एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
2 बैंकों का FY24 में कुल मुनाफा 3 लाख करोड़ रुपये के पार, PM मोदी ने की सराहना