शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 160 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 160.13 अंकों की गिरावट के साथ 19,575.64 पर और निफ्टी 55.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,944.00 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 160.13 अंकों की गिरावट के साथ 19,575.64 पर और निफ्टी 55.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,944.00 पर बंद हुआ।
 
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.82 अंकों की गिरावट के साथ 19,707.95 पर खुला और 160.13 अंकों यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 19,575.64 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,744.85 के ऊपरी और के 19,542.63 निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। जिंदल स्टील (4.22 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.30 फीसदी), टाटा स्टील (2.22 फीसदी), सन फार्मा (1.84 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा मोटर्स (3.76 फीसदी), एसबीआई (3.60 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.57 फीसदी), गेल (2.99 फीसदी) और बजाज आटो (2.56 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,993.50 पर खुला और 55.35 अंकों यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 5,944.00 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 6,000.30 के ऊपरी और 5,930.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप तथा स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक  16.70 अंकोंकी गिरावट के साथ 6,375.97 पर और स्मॉलकैप 23.35 अंकों की गिरावट के साथ 6,032.38 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से पांच सेक्टरों धातु (1.44 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.92 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.49 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.44 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.22 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (2.40 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनी (1.52 फीसदी), वाहन (1.50 फीसदी), रियल्टी (1.39 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.06 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1027 शेयरों में तेजी और 1339 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 137 के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह