शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 163 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स 162.58 अंकों की गिरावट के साथ 18,683.68 पर और निफ्टी 52.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,686.25 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 162.58 अंकों की गिरावट के साथ 18,683.68 पर और निफ्टी 52.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,686.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.51 अंकों की गिरावट के साथ 18,832.75 पर खुला और 162.58 अंकों यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 18,683.68 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,894.42 के ऊपरी और 18,656.41 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

एसबीआई (3.89 फीसदी), टाटा स्टील (3.25 फीसदी), ओएनजीसी (3.05 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (2.38 फीसदी) और भेल (2.13 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही। सेंसेक्स की तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो (0.36 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.32 फीसदी), सिप्ला (0.14 फीसदी) और एचएफडीसी (0.09 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.65 अंकों की गिरावट के साथ 5,731.10 पर खुला और 52.50 अंकों यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 5,686.25 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 66.27 अंकों की गिरावट के साथ 6660.68 पर और स्मॉलकैप 49.37 अंकों की गिरावट के साथ 7,069.65 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई।

सार्वजनिक कम्पनियां (1.70 फीसदी), रियल्टी (1.64 फीसदी), धातु (1.49 फीसदी), तेल एवं गैस (1.33) और बैंकिंग (1.20 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही। बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1122 शेयरों में तेजी और 1733 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 123 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह