सेंसेक्स में 24 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 24.31 अंकों की गिरावट के साथ 21,265.18 पर और निफ्टी 2.00 अंकों की गिरावट के साथ 6,318.90 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 24.31 अंकों की गिरावट के साथ 21,265.18 पर और निफ्टी 2.00 अंकों की गिरावट के साथ 6,318.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.42 अंकों की तेजी के साथ 21,366.91 पर खुला और 24.31 अंकों या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 21,265.18 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,379.29 के ऊपरी और 21,199.65 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.45 अंकों की तेजी के साथ 6,341.35 पर खुला और 2.00 अंकों या 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 6,318.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,346.50 के ऊपरी और 6,299.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 7.61 अंकों की गिरावट के साथ 6,574.09 पर और स्मॉलकैप 16.93 अंकों की गिरावट के साथ 6,583.95 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों धातु (1.75 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.56 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.25 फीसदी), रियल्टी (0.23 फीसदी) और बिजली (0.08 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में वाहन (0.84 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.80 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.57 फीसदी), तेल एवं गैस (0.31 फीसदी) और बैंकिंग (0.21 फीसदी) प्रमुख  रहे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, FMCG में बिकवाली
2 अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा क्या बेचा?
3 Lok Sabha Elections 2024: 3 रैलियों के साथ महाराष्ट्र में जोर लगाएंगे PM मोदी, आज मुंबई के घाटकोपर में रोड शो
4 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर