शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 73 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.83 अंकों की गिरावट के साथ 19,244.42 पर और निफ्टी 21.70 अंकों की गिरावट के साथ 5,857.90 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.83 अंकों की गिरावट के साथ 19,244.42 पर और निफ्टी 21.70 अंकों की गिरावट के साथ 5,857.90 पर बंद हुआ।        

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 26.33 अंकों की गिरावट के साथ 19,290.92 पर खुला और 72.83 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 19,244.42 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,346.78 के ऊपरी और 19,221.87 के निचले स्तर को छुआ।  

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरो में तेजी रही। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (4.06 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.46 फीसदी), जिंदल स्टील  (2.36 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.70 फीसदी) और टाटा पावर (1.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (3.69 फीसदी), टीसीएस (2.83 फीसदी), एचडीएफसी (1.85 फीसदी), भेल (1,76 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.60 फीसदी) ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,860.50 पर खुला और 21.70 अंकों यानी 0.37  फीसदी की गिरावट के साथ 5,857.90 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,886.05 के ऊपरी और 5,850.15 के निचले स्तर को छुआ।       
 
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी का रुख रहा। मिडकैप 41.42 अंकों की तेजी के साथ 7,040.47 पर और स्मॉलकैप 33.61 अंकों की तेजी के साथ 7,387.33 पर बंद हुआ।            
            
बीएसई के 13 में से 7 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (1.76 फीसदी), वाहन (0.67 फीसदी), स्वास्थ्य (0.43 फीसदी), बिजली (0.38 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनियां (0.36 फीसदी) में सर्वाधक गिरावट दर्ज की गई।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे प्रौद्योगिकी(1.32 फीसदी) सूचना प्रौद्योगिकी (1.22 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.52 फीसदी), तेल  एवं गैस (0.50 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.43फीसदी)।

बीएसई के कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1540 शेयरों में तेजी और 1350 शेयरों गिरावट दर्ज की गई जबकि 138 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
2 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
3 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
4 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
5 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय