शेयर बाजारों में तेजी : सेंसेक्स 82 अंक तेजी के साथ 27370 के स्तर पर देखा गया, रिलायंस इंडस्ट्रीज लुढ़का

शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तेजी देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 82 अंक तेजी के साथ 27370 के स्तर पर देखा गया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई. निफ्टी के स्टॉक्स में टेक महिंद्रा टॉप गेनर में रहा, यह 1.41 फीसदी की तेजी पर देखा गया. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एसबीआई के शेयर भी तेजी पर देखे गए जिनमें 0.9-1.2 फीसदी की तेजी देखी गयी.

मंगलवार को शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई (प्रतीकात्मक फोटो)

शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तेजी देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 82 अंक तेजी के साथ 27370 के स्तर पर देखा गया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई. निफ्टी के स्टॉक्स में टेक महिंद्रा टॉप गेनर में रहा, यह 1.41 फीसदी की तेजी पर देखा गया. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एसबीआई के शेयर भी तेजी पर देखे गए जिनमें 0.9-1.2  फीसदी की तेजी देखी गयी.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 49.94 अंकों की मजबूती के साथ 27,338.11 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.90 अंकों की बढ़त के साथ 8,431.70 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.65 अंकों की बढ़त के साथ 27331.82 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.25 अंकों की बढ़त के साथ 8,415.05 पर खुला.

वहीं, कल वित्त मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी निवेश की योजना को जल्द अंतिम रूप दिए जाने की खबरों के बीच बैंकिंग शेयर लाभ में रहे. हालांकि, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से कड़े रख के साथ बाहर निकलने के बारे में खबरें आने से वैश्विक बाजारों में कमजोरी आई जिसका असर यहां भी रहा. सेंसेक्स 50.11 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,288.17 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 27,335.08 से 27,172.68 अंक के दायरे में रहा. इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 9.10 अंक टूटा था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 12.45 अंक या 0.15 प्रतिशत के लाभ से 8,412.80 अंक पर बंद हुआ.



 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी