30000 के शानदार स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स ने किया निचला रुख, 62 अंक गिरा, निफ्टी 9,200 के पार

नए कारोबारी साल की धमाकेदार शुरुआत शेयर बाजारों में हुई है. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन 30000 के शानदार स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स ने नीचे का रुख किया और 62 अंक गिर गया. वहीं निफ्टी 9,200 के इर्द गिर्द देखा जा रहा है. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.81 अंकों की बढ़त के साथ 29,996.03 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.55 अंकों की बढ़त के साथ 9,264.40 पर खुला.

30000 के शानदार स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स ने किया निचला रुख, 62 अंक गिरा

नए कारोबारी साल की धमाकेदार शुरुआत शेयर बाजारों में हुई है. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन 30000 के शानदार स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स ने नीचे का रुख किया और 62 अंक गिर गया. वहीं निफ्टी  9,200 के इर्द गिर्द देखा जा रहा है.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.81 अंकों की बढ़त के साथ 29,996.03 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.55 अंकों की बढ़त के साथ 9,264.40 पर खुला.

खबर लिखे जाते वक्त, निफ्टी 0.25 अंक गिरावट के साथ 9237.60 के स्तर पर देखा जा रहा है जबकि सेंसेक्स 19 अंक गिरावट के साथ 29891 के स्तर पर पहुंच गया है. पिछले कारोबारी सेशन में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक 289.72 अंक यानी 0.98 प्रतिशत बढ़कर 29,910.22 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था. इससे पहले यह कारोबार की शुरुआत में 29,737.73 अंक पर रहा और कारोबार के दौरान उंचे में 29,926.94 अंक और नीचे में 29,705.72 अंक रहा.

बुधवार को सेंसेक्स में 14 मार्च के बाद एक दिन की सबसे बड़ी वृद्धि भी दर्ज की गई थी. सेंसेक्स का इससे पहले 29 जनवरी 2015 को 29,681.88 अंक का रिकॉर्ड था. वर्ष के पहले कार्यदिवस में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर बंद हुए. मार्च माह में पीएमआई पांच माह के उच्चस्तर 52.5 अंक पर पहुंच गया. फरवरी में यह 50.7 अंक था. इससे देश के विनिर्माण क्षेत्र में गतिविधियां तेज होने का संकेत मिला है.

(एजेंसियों से भी इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति