शेयर बाजार : सेंसेक्स 111 अंक गिरावट के साथ 29,918 के स्तर पर बंद हुआ

शेयर बाजारों में कारोबार का अंत गिरावट पर हुआ. सेंसेक्स 111 अंक गिरावट के साथ 29,918 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 38 अंक गिरावट के साथ 9304 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार : सेंसेक्स 111 अंक गिरावट के साथ 29,918 के स्तर पर बंद हुआ (प्रतीकात्मक फोटो)

शेयर बाजारों में कारोबार का अंत गिरावट पर हुआ. सेंसेक्स 111 अंक गिरावट के साथ 29,918 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 38 अंक गिरावट के साथ 9304 के स्तर पर बंद हुआ.

आज सुबह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 30,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. मई के डेरिवेटिव्स अनुबंधों की कमजोर शुरुआत के बीच सेंसेक्स 82.21 अंक या 0.27 प्रतिशत टूटकर 29,947.53 अंक पर देखा गया. 

वैश्विक बाजारों के कमजोर रख से भी बाजार में गिरावट आई. कल के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से नीचे आया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 34.35 अंक या 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 9,307.80 अंक पर आ गया.


(एजेंसियों से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग