शेयर बाजारों में तेजी का रुख, सेंसेक्स 216 अंक चढ़कर हुआ बंद

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.84 अंकों की तेजी के साथ 26,740.39 पर और निफ्टी 76.15 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,204.00 पर बंद हुआ।

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.84 अंकों की तेजी के साथ 26,740.39 पर और निफ्टी 76.15 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 8,204.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.60 अंकों की तेजी के साथ 26,627.15 पर खुला और 215.84 अंकों या 0.81 फीसदी तेजी के साथ 26,740.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,776.17 के ऊपरी और 26,606.31 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 45.25 अंकों की तेजी के साथ 8,173.10 पर खुला और 76.15 अंकों या 0.94 फीसदी तेजी के साथ 8,204.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,212.40 के ऊपरी और 8,157.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 112.73 अंकों की तेजी के साथ 11,571.94 पर और स्मॉलकैप 151.42 अंकों की तेजी के साथ 11,691.57 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (3.15 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.86 फीसदी), बिजली (1.66 फीसदी), वाहन (1.51 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.43 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.14 फीसदी) में गिरावट रही।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय