शेयर बाजार : सेंसेक्स 91 अंक टूटकर 27,986 के स्तर पर बंद हुआ

बंबई शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में आज कारोबार का अंत गिरावट के साथ हुआ. सेंसेक्स 91 अंक टूटकर 27,986 के स्तर पर बंद हुआ. पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स में गिरावट देखी गई. वहीं निफ्टी में 38 अंकों की गिरावट देखी गई. यह 8,629 के स्तर पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर

बंबई शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में आज कारोबार का अंत गिरावट के साथ हुआ. सेंसेक्स 91 अंक टूटकर 27,986 के स्तर पर बंद हुआ. पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स में गिरावट देखी गई. वहीं निफ्टी में 38 अंकों की गिरावट देखी गई. यह 8,629 के स्तर पर बंद हुआ.

आज सुबह सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में करीब 58 अंक की तेजी के साथ खुला था. उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किये जाने से निवेशक धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और चुनिंदा शेयरों में लिवाली देखी जा रही थी. हालांकि बाद में इसमें गिरावट का रुख देखा गया.

सुबह तीस शेयरों वाला सूचकांक 57.53 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,134.53 अंक पर खुला. तेल एवं गैस, बैंक, रीयल्टी, बिजली, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, सार्वजनिक उपक्रमों तथा पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में 0.77 प्रतिशत तक तेजी देखी गयी.

इसके बाद 10 बजकर 55 मिनट पर 109 अंक टूटकर 27968 के स्तर पर देखा गया जबकि निफ्टी 36 अंक फिसलकर 8630.50 के स्तर पर देखा गया. शुक्रवार को सेंसेक्स 46.44 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.95 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,684.85 अंक पर बंद हुआ था. कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रूख के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग