पहली बार सेंसेक्स 30,000 के स्तर के पार बंद हुआ, 190 अंकों की बढ़त रही

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों पर विदेशी बाजारों का दबदबा देखा गया. जहां सेंसेक्स ने एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 30000 का स्तर पार किया और दिनभर इस स्तर के पार ही बना रहा वहीं निफ्टी ने भी ऐतिहासिक ऊंचाई छुई. कारोबार का अंत भी 30 हजार के स्तर के पार हुआ.

पहली बार सेंसेक्स 30,000 के स्तर के पार बंद हुआ, 190 अंकों की बढ़त रही (प्रतीकात्मक फोटो)

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों पर विदेशी बाजारों का दबदबा देखा गया. जहां सेंसेक्स ने एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 30000 का स्तर पार किया और दिनभर इस स्तर के पार ही बना रहा वहीं निफ्टी ने भी ऐतिहासिक ऊंचाई छुई. कारोबार का अंत भी 30 हजार के स्तर के पार हुआ. सेंसेक्स में 190 अंकों की बढ़त रही जबकि निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 9351 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 0.63 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.

बता दें कि सुबह शेयर बाजारों ने ऊंचाई का नया शिखर छुआ. सेंसेक्स 30,071 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 9,350 के इर्द-गिर्द खुला. अच्छे ग्लोबल संकेतो के बाच आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली. वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूती पर खुला. 

दरअसल इसके पीछे जो कारण रहे उनमें विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ खुदरा निवेशकों की लिवाली रही. निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार को टैक्स संबंधी सुधारों की घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM