26 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 9,312 पर रुका, फॉर्मा स्टॉक्स में नुकसान

घरेलू शेयर बाजारों में आज लड़खड़ाहट के साथ कारोबार हुआ. प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 26 अंक गिरावट के साथ 29894 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9312 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ. फॉर्मास्यूटिकल्स स्टॉक्स में बिकवाली का जोर रहा है और ये टॉप लूजर्स में रहे.

26 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 9,312 पर रुका, फॉर्मा स्टॉक्स में नुकसान (प्रतीकात्मक फोटो)

घरेलू शेयर बाजारों में आज लड़खड़ाहट के साथ कारोबार हुआ. प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 26 अंक गिरावट के साथ 29894 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9312 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ. फॉर्मास्यूटिकल्स स्टॉक्स में बिकवाली का जोर रहा है और ये टॉप लूजर्स में रहे. 

आज सुबह बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 99 अंक छलागं के साथ एक बार फिर से 30,000 अंक के पार निकल गया था. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और घरेलू संस्थागत निवेशकों के साथ साथ खुदरा निवेशकों की खरीदारी बेहतर रहने से बाजार में तेजी का रुख देखा गया. 

कारोबार के शुरुआती दौर में रीयल्टी, बिजली, वाहन, धातु और पूंजीगत सामानों से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित बेंचमार्क संवेदी सूचकांक इस दौरान 99.41 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 30,020.59 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स मंगलवार को  2.78 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
4 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें