बैंकिंग, ऑटो शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग के चलते सेंसेक्स 66 अंक लुढ़ककर बंद हुआ

ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत करने वाले सेंसेक्स में कारोबार का अंत रेड जोन में हुआ. बैंकिंग, ऑटो शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर बाजार 66 अंक लुढ़ककर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8,659 के स्तर पर सिमटा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत करने वाले सेंसेक्स में कारोबार का अंत रेड जोन में हुआ. बैंकिंग, ऑटो शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर बाजार 66 अंक लुढ़ककर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8,659 के स्तर पर सिमटा.

वैश्विक स्तर पर तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 80 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला था. चीनी अर्थव्यवस्था में स्थिरता के संकेत के बाद एशियाई बाजारों में तेजी आयी. लेकिन इसके बाद रेड ज़ोन में खिसक गए शेयर बाजार. सेंसेक्स 64 अंक गिरावट के साथ 27987 पर, निफ्टी 8669 के स्तर पर देखा गया.

पूंजी प्रवाह जारी रहने और डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार से कारोबारी धारणा को और बल मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया आज शुरूआती कारोबार 6 पैसे की बढ़त के साथ 66.67 पर खुला. तीस शेयरों वाला सूचकांक 80.19 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,131.07 अंक पर खुला। बिजली, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस तथा सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में तेजी रही.

सेंसेक्स कल 521 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. पांच महीने में किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.85 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,698.75 अंक पर खुला.

अमेरिकी बाजार में कल की तेजी के बाद निवेशकों की लिवाली के साथ पूंजी प्रवाह बने रहने से धारणा को बल मिला. एशिया के अन्य बाजारों में तेजी का भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. चीन की अर्थव्यवस्था के तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन की रिपोर्ट से एशियाई बाजारों में तेजी रही. जापान का निक्की और शंघाई कंपोजिट सूचकांक में तेजी रही जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.11 प्रतिशत नीचे रहा.

 

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग