शेयर बाजार : लगातार दूसरे दिन गिरा सेंसेक्स, 310 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ

शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन दबाव में रहे और बबंई शेयर बाजार का सेंसेक्स 310 अंक लुढ़ककर 28,000 के नीचे पहुंच गया. सेंसेक्स में 24 जून के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन दबाव में रहे और बबंई शेयर बाजार का सेंसेक्स 310 अंक लुढ़ककर 28,000 के नीचे पहुंच गया. सेंसेक्स में 24 जून के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है.

एनएसई निफ्टी भी 102.95 अंक टूटा. निवेशकों ने मुख्य रूप से तेल एवं गैस, वाहन तथा स्वास्थ्य इकाइयों के शेयरों में मुनाफावसूली की. कारोबारियों ने कहा कि एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में हल्की शुरुआत से भी घरेलू धारणा कमजोर हुई.

अमेरिकी सरकार के आंकड़ों में उत्पादकता में गिरावट की खबर के बाद डॉलर के जापानी येन के मुकाबले कमजोर होने से वैश्विक स्तर पर नरमी रही. इसके अलावा एशियाई कारोबार में वैश्विक तेल कीमतों में गिरावट रही. अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में वृद्धि को देखते हुए अधिक आपूर्ति की चिंता में कीमत में नरमी आयी. इसका भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा. ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 1.16 प्रतिशत घटकर 44.46 डॉलर प्रति बैरल रहा.

बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत होकर 28,133.36 पर खुला और निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से एक समय 28,143.28 अंक तक चला गया. हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आयी और 28,000 अंक के नीचे 27,736.62 अंक तक चला गया. अंत में 310.28 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,774.88 अंक पर बंद हुआ. यह चार अगस्त के बाद सेंसेक्स का न्यूनतम स्तर है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दबाव में रहा और 102.95 अंक या 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,575.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 नुकसान में रहे. मौद्रिक नीति में रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत दर में बदलाव नहीं किये जाने से सेंसेक्स में मंगलवार को 97.41 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. सबसे ज्यादा असर ल्यूपिन पर रहा. आय परिदृश्य को लेकर चिंता के बीच उसका शेयर 3.89 प्रतिशत नीचे आ गया.

उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा जो 2.63 प्रतिशत नीचे आया. जिन अन्य शेयरों में गिरावट आयी, उनमें हीरो मोटो कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, सिप्ला, टाटा मोटर्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट, सन फार्मा तथा टाटा स्टील शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ अडाणी पोर्ट 7.93 प्रतिशत मजबूत हुआ. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ने की खबर से तेजी आयी.

टीसीएस तथा कोल इंडिया में भी तेजी रही. वैश्विक स्तर पर एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों जापान का निक्की तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.23 प्रतिशत तक नीचे आये. यूरोप में फ्रांस, जर्मनी तथा ब्रिटेन के शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट रही.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग