शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन गिरावट, सेंसेक्स 274 अंक टूटा

बंबई शेयर बाजार सूचकांक बुधवार को 274 अंक लुढ़ककर 25,036.05 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7,700 के नीचे आ गया।

प्रतीकात्मक फोटो

बंबई शेयर बाजार सूचकांक बुधवार को 274 अंक लुढ़ककर 25,036.05 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7,700 के नीचे आ गया।

निवेशकों में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने में देरी की आशंका से चिंता बढ़ना भी बाजार में गिरावट का एक कारण माना जा रहा है। इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार की गिरावट के बाद एशिया के अन्य बाजारों में नरमी तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत के साथ तेल कीमतों में गिरावट के कारण यहां बिकवाली दबाव रहा। यह लगातार सातवां कारोबारी सत्र है, जब बाजार में गिरावट दर्ज की गई है।

30 शेयर वाला सेंसेक्स 274.28 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 25,036.05 अंक पर बंद हुआ। 7 सितंबर के बाद यह न्यूनतम स्तर है। कारोबार के दौरान यह 25,012.22 से 25,316.95 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स छह कारोबारी सत्रों में अब तक 1,133.36 अंक नीचे आ चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.20 अंक या 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,700 अंक के नीचे 7,612.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में गिरावट दर्ज की गई। वहां भेल, टीसीएस तथा आईटीसी समेत पांच शेयरों में मजबूती रही। धातु, स्वास्थ्य, तेल एवं गैस, वाहन तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयर बिकवाली से अधिक प्रभावित हुए।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति