फेडरल रिजर्व की घोषणा से बाजार हुआ धराशायी, सेंसेक्स 526 अंक लुढ़का

अमेरिका में मौद्रिक प्रोत्साहन धीरे-धीरे वापस लेने की अमेरिकी फेडरल रिजर्व की योजना और डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आने से शेयर बाजार भारी दबाव में रहा।

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 526.41 अंकों की गिरावट के साथ 18,719.29 पर और निफ्टी 166.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,655.90 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 176.50 अंकों की गिरावट के साथ 19,069.20 पर खुला और 526.41 अंकों या 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 18,719.29 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,069.20 के ऊपरी और 18,687.19 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से केवल दो शेयरों विप्रो (1.28 फीसदी) और सन फार्मा (0.69 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई, जबकि 28 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में जिंदल स्टील (9.62 फीसदी), टाटा स्टील (6.25 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (6.24 फीसदी), भेल (4.99 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (4.52 फीसदी) प्रमुख रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 68.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,754.15 पर खुला और 166.35 अंकों या 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ 5,655.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,755.00 के ऊपरी और 5,645.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 120.13 अंकों की गिरावट के साथ 6,115.66 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 100.70 अंकों की गिरावट के साथ 5,738.07 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी (5.18 फीसदी), धातु (4.63 फीसदी), बैंकिंग (3.98 फीसदी), बिजली (3.29 फीसदी) और तेल एवं गैस (3.06 फीसदी) सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टर रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 654 शेयरों में तेजी और 1,647 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 111 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा