शुरुआती लाभ को कायम नहीं रख पाया बाजार, सेंसेक्स 145 अंक टूटा

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती लाभ को कायम नहीं रख पाया और अंत में 145 अंक के नुकसान से 28,840 अंक पर बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत के बीच निवेशकों ने कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफा काटा जिससे बाजार में गिरावट आई.

सेंसेक्स 29,000 को पार कर खुला, डॉव जोंस ने भी लगाई ऐतिहासिक छलांग (प्रतीकात्मक फोटो)

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती लाभ को कायम नहीं रख पाया और अंत में 145 अंक के नुकसान से 28,840 अंक पर बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत के बीच निवेशकों ने कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफा काटा जिससे बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स के साथ नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में करीब दो साल के उच्चस्तर (मार्च, 2015) को छूने के बाद नीचे आया. फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के बीच एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा, वहीं यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में कमजोर खुले. बुधवार को अमेरिकी बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुए थे. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को ऊपर में 29,145.62 अंक और नीचे में 28,784.31 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 144.70 अंक या 0.50 प्रतिशत के नुकसान से 28,839.79 अंक पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स दिसंबर तिमाही में जीडीपी के बेहतर आंकड़ों की वजह से 241.17 अंक चढ़ा था.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 46.05 अंक या 0.51 प्रतिशत के नुकसान से 8,899.75 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान इसने करीब दो साल का उच्च स्तर 8,992.50 अंक भी छुआ. यह 3 मार्च, 2015 के बाद इसका उच्चतम स्तर है. कारोबार के दौरान निफ्टी 8,879.80 अंक के निचले स्तर तक भी गया.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में नुकसान रहा और आठ में लाभ दर्ज हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद में अपने संबोधन में कॉरपोरेट कर में कटौती तथा अन्य नीतिगत प्रस्ताव किए हैं. ट्रंप के इस बयान के बाद वैश्विक बाजार में उम्मीद बढ़ी है जिससे यहां भी बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले. वाहन को छोड़कर अन्य सभी वर्गों के सूचकांक नीचे आए. रीयल्टी, बिजली, पीएसयू, स्वास्थ्य सेवा, तेल एवं गैस, एफएमसीजी तथा बैंक सूचकांक 4.34 प्रतिशत तक नीचे आए.

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक द्वारा वॉकहार्ट की अनुषंगी की अनुषंगी मॉर्टन ग्रूव फार्मास्युटिकल्स को चेतावनी जारी किए जाने के बाद कंपनी का शेयर 4.95 प्रतिशत टूट गया. अडाणी पोर्ट्स का शेयर 3.07 प्रतिशत नीचे आया. सनफार्मा में 2.63 प्रतिशत, एनटीपीसी में 2.50 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.71 प्रतिशत तथा डॉ. रेड्डीज में 1.98 प्रतिशत की गिरावट आई. वाहन कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर 2.66 प्रतिशत चढ़ गया. मिडकैप में 1.41 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप में 1.30 प्रतिशत का नुकसान रहा. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 198.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.52 प्रतिशत तथा हांगकांग के हैंगसेंग 0.20 प्रतिशत टूट गया. जापान का निक्की 0.88 प्रतिशत के लाभ में रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
4 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग