शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 114 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.06 अंकों की गिरावट के साथ 27,573.66 पर और निफ्टी 34.50 अंकों की कमजोरी के साथ 8,328.55 पर बंद हुआ।

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.06 अंकों की गिरावट के साथ 27,573.66 पर और निफ्टी 34.50 अंकों की कमजोरी के साथ 8,328.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.23 अंकों की कमजोरी के साथ 27,681.49 पर खुला और 114.06 अंकों या 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 27,573.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,798.13 के ऊपरी और 27,540.60 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में मजबूती रही। भेल (3.59 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (2.39 फीसदी), हिंडाल्को (2.21 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प(2.05 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वेदांता (4.86 फीसदी), टीसीएस (2.80 फीसदी), बजाज ऑटो (2.33 फीसदी), इन्फोसिस (2.04 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.73 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.80 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,364.85 पर खुला और 34.50 अंकों या 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 8,328.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,400.30 के ऊपरी और 8,323.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 32.41 अंकों की गिरावट के साथ 10,844.70 पर और स्मॉलकैप 37.29 अंकों की गिरावट के साथ 11,313.98 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 5 सेक्टरों पूंजीगत वस्तु (1.92 फीसदी), बिजली (0.48 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.14 फीसदी), बैंकिंग (0.10 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.09 फीसदी) में मजबूती रही। बीएसई के तेल गैस (2.01 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.91 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.54 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.58 फीसदी) और वाहन (0.57 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,531 शेयरों में तेजी और 1,292 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 107 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति