Share Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 354 अंक टूटा, निफ्टी 17,700 के स्तर पर पहुंचा

व्यापक एनएसई निफ्टी 91.35 अंक गिरकर 17,716.30 पर आ गया.

व्यापक एनएसई निफ्टी 91.35 अंक गिरकर 17,716.30 पर आ गया.

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी (HDFC) के दोनों शेयरों और रिलायंस (Reliance) जैसे बड़े शेयरों के नुकसान में जाने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 354 अंक से अधिक टूट गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 354.54 अंक की गिरावट के साथ 59,255.87 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 91.35 अंक गिरकर 17,716.30 पर आ गया.

सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाइटन, विप्रो, टीसीएस, नेस्ले और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और सन फार्मा हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

पिछले सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 566.09 अंक यानी 0.94 प्रतिशत का गोता लगाकर 59,610.41 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 149.75 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,807.65 अंक पर बंद हुआ था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.71 प्रतिशत बढ़कर 102.80 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,279.97 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

इसे भी पढ़ें : Share Markets : बाजार में गिरावट बरकरार, Nifty 17,800 पर आया; HDFC-HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स फिर 60,000 के पार, 1335 अंकों के बड़े उछाल के साथ शेयर बाजार में रौनक

HDFC Bank के साथ होगा HDFC का विलय, घोषणा के बाद 13% तक उछल गए शेयर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM