सेंसेक्स में 146 अंकों की तेजी, निफ्टी 37 अंक चढ़ा

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 146.40 अंकों की तेजी के साथ 19,964.03 पर और निफ्टी 37.35 अंकों की तेजी के साथ 6,039.20 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 146.40 अंकों की तेजी के साथ 19,964.03 पर और निफ्टी 37.35 अंकों की तेजी के साथ 6,039.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28.79 अंकों की तेजी के साथ 19,846.42 पर खुला और 146.40 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 19,964.03 पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 2,005.98 के ऊपरी और 19,783.41 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.60 अंकों की गिरावट के साथ 6,001.25 पर खुला और 37.35 अंकों यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 6,039.20 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 6,053.20 के ऊपरी और 5,988.10 के निचले स्तर को छुआ।

मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 17.57 अंकों की तेजी के साथ 7,182.25 पर और स्मॉलकैप 2.53 अंकों की गिरावट के साथ 7,409.18 पर बंद हुआ। बीएसई के 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (3.11 फीसदी), रीयल्टी (2.05 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.60 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (1.41 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.36 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब