सेंसेक्स में निचले स्तर पर लिवाली, वैश्विक रुख के बीच 147 अंकों की बढ़त

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 147 अंक से अधिक चढ़कर 25,785.53 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी ने 7,800 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 147 अंक से अधिक चढ़कर 25,785.53 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी ने 7,800 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया।

कारोबारियों ने कहा कि बड़ी कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने और सकारात्मक वैश्विक रुख के मद्देनजर बाजार में तेजी का रुझान आया। अमेरिकी शेयर बाजार में सप्ताहांत में तेजी से अन्य एशियाई बाजारों में आई मजबूती से बाजार का रुख मजबूत हुआ।

सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में 531.30 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी जो आज 147.42 अंकों या 0.55 प्रतिशत के सुधार के साथ 25,785.53 पर आ गया।

एनएसई निफ्टी भी 7,8000 को स्तर को पार गया और 32.15 अंक या 0.41 प्रतिशत चढ़कर 7,814.05 पर पहुंच गया।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय