सेंसेक्स में 176 अंकों की तेजी, निफ्टी 62 अंक ऊपर

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 126.30 अंकों की तेजी के साथ 17,945.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 170.18 अंकों की तेजी के साथ 19,515.64 पर बंद हुआ.

फाइल फोटो

शेयर बाजारों में गुरुवार को अच्छी तेजी दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 176.26 अंकों की तेजी के साथ 33,969.64 पर और निफ्टी 61.60 अंकों की तेजी के साथ 10,504.80 पर बंद हुआ. सेंसेक्स सुबह 119.11 अंकों की तेजी के साथ 33912.49 पर खुला और 176.26 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 33,969.64 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,995.40 के ऊपरी और 33,802.13 के निचले स्तर को छुआ.

नोटबंदी के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 2.86 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 126.30 अंकों की तेजी के साथ 17,945.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 170.18 अंकों की तेजी के साथ 19,515.64 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 26.2 अंकों की तेजी के साथ 10,469.40 पर खुला और 61.60 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 10,504.80 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही, जिनमें धातु (2.77 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.53 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.11 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.99 फीसदी) और दूरसंचार (1.41 फीसदी) प्रमुख रहे.

VIDEO- आखिर क्यों घट रहा है मुनाफ़ा?


बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (0.22 फीसदी) और वाहन (0.11 फीसदी) रहे.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई