रिजर्व बैंक की नीति से बाजार में सुखद आश्चर्य, सेंसेक्स 248 अंक चढ़ा

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने के फैसले का बाजारों ने स्वागत किया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 248 अंक की छलांग लगा गया।

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने के फैसले का बाजारों ने स्वागत किया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 248 अंक की छलांग लगा गया।

बैंकिंग, रीयल्टी व वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से पिछले सात दिन में सेंसेक्स में पहली बार बढ़त दर्ज हुई। बंबई शेयर बाजार में प्रत्येक 10 में से छह शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशकों की पूंजी 85,000 करोड़ रुपये बढ़ गई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 247.72 अंक या 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,859.86 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.10 अंक या 1.27 फीसदी के लाभ के साथ 6,217.15 अंक पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एलएंडटी ने सेंसेक्स की बढ़त में योगदान दिया। सेंसेक्स के 27 शेयर लाभ में रहे। टाटा पावर और भेल का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में रेपो दरों को 7.75 फीसद पर कायम रखा है। हालांकि, बाजार में अटकल थी कि रिजर्व बैंक रेपो दर में चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। केंद्रीय बैंक ने नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को भी चार फीसदी पर कायम रखा है। थोक और खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने के बाद रेपो दरों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही थी। पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स में 714 अंक की गिरावट आई थी। 9 दिसंबर को सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल के प्रमुख (संस्थागत अनुसंधान) धनंजय सिन्हा ने कहा, रिजर्व बैंक द्वारा दरों को कायम रखने और जरूरत होने पर नीतिगत मोर्चे से इतर कदम उठाने की घोषणा का तात्पर्य यह है कि फेडरल रिजर्व के प्रोत्साहन कार्यक्रम की वापसी की घोषणा से पहले वह समय चाहता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
4 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें