आईटी शेयरों के दम पर सेंसेक्स 282 अंक चढ़ा

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 73.90 अंक या 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,009 अंक पर पहुंच गया। 30 मई के बाद पहली बार निफ्टी 6,000 अंक से ऊपर बंद हुआ है।

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में तेजी से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 282 अंक के उछाल से छह सप्ताह के नए शीर्ष स्तर पर पहुंच गया।

पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर में 11 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई। वहीं करीब डेढ़ माह में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 6,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

इंफोसिस के उम्मीद से बेहतर नतीजों से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 19,904.84 अंक पर मजबूत खुला। बाद में इसमें और तेजी आई और अंत में यह 282.41 अंक या 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,958.47 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 30 मई को सेंसेक्स 20,215.40 अंक पर बंद हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 73.90 अंक या 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,009 अंक पर पहुंच गया। 30 मई के बाद पहली बार निफ्टी 6,000 अंक से ऊपर बंद हुआ है। ब्रोकरों ने कहा कि इंफोसिस के पहली तिमाही के एकीकृत शुद्ध लाभ में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे बाजार की धारणा को बल मिला।

अमेरिका और जापान के नीति-निर्माताओं द्वारा प्रोत्साहनों को जारी रखने के संकेतों से वैश्विक रुख के अनुरूप यहां भी बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में रहे। इंफोसिस का शेयर सबसे अधिक 10.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,802.75 रुपये पर पहुंच गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब