सेंसेक्स पहली बार 25,000 अंक से ऊपर बंद, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को पहली बार 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों ने धातु, बिजली और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों को जोरदार समर्थन दिया।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को पहली बार 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों ने धातु, बिजली और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों को जोरदार समर्थन दिया।

यूरोपीय सेंट्रल बैंक की ओर से जल्द ही एक प्रोत्साहन पैकेज जारी किए जाने की खबरों से भी विदेशी निवेशकों में उत्साह रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित बीएसई संवेदी सूचकांक तेजी के साथ खुला और 25,000 से ऊपर 25,044.06 अंक तक पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह कल की तुलना में 213.68 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,019.51 अंक रहा।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 25,000 अंक से ऊपर पहले भी निकल चुका है, लेकिन यह आज पहली बार इससे ऊपर बंद हुआ है।

धातु, तेल एवं गैस, बिजली, सार्वजनिक उपक्रमों, त्वरित उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनियां और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 71.85 अंक यानी 0.97 प्रतिशत बढ़कर 7,474.10 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को निफ्टी नए रिकॉर्ड बंद स्तर पर पहुंचा था। कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट आई थी।

आगामी बजट में सरकार उद्योगों के अनुकूल नए उपाय करेगी इस उम्मीद में निवेशकों ने प्रमुख कंपनियों के शेयरों में खरीदारी पर जोर रखा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसिज के सीएमडी मोतीलाल ओसवाल ने कहा, बजट से पहले सेंसेक्स के 30,000 अंक के स्तर तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय