Share Market : शेयर बाजार में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, ऐतिहासिक ऊंचाई पर चढ़कर बंद हुए सेंसेक्स निफ्टी

Stock Market Updates: धवार को क्लोजिंग में सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर रिकॉर्ड बनाया है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स आज नई ऊंचाई पर चढ़कर बंद हुए हैं. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों के चलते दोनों इंडेक्स में जबरदस्त तेजी दिखी है.

शेयर बाजार में हुई ऐतिहासिक क्लोजिंग, नई ऊंचाई पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी.

Stock Market Updates : घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त रैली चल रही है और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे हैं. बुधवार को क्लोजिंग में सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर रिकॉर्ड बनाया है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स आज नई ऊंचाई पर चढ़कर बंद हुए हैं. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों के चलते दोनों इंडेक्स में जबरदस्त तेजी दिखी है. क्लोजिंग तक  बीएसई सेंसेक्स 546.41 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 54,369.77 पर बंद हुआ एनएसई निफ्टी 128.05 अंक की बढ़त के साथ रिकार्ड 16,258.80 अंक पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स में 642.55 अंकों तक की उछाल दर्ज हुई थी, वहीं निफ्टी ने 16,290.20 का आंकड़ा छू लिया था.

निफ्टी के पांच सेक्टरों में हरे निशान में क्लोजिंग हुई. सबसे ज्यादा लाभ 2.5 फीसदी फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में दर्ज हुआ. निफ्टी बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में भी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई. वहीं, दूसरी ओर रियल्टी, आईटी, ऑटो और FMCG शेयर गिरकर बंद हुए.

अगर ओपनिंग पर एक बार नजर डालें तो आज बाजार खुलते ही रिकॉर्ड बना. सेंसेक्स ने पहली बार 54,000 का आंकड़ा छू लिया और निफ्टी भी 16,200 के लेवल के पार खुला. ओपनिंग के साथ सेंसेक्स 241.91 अंकों यानी 0.45% की उछाल लेकर 54,065.27 के लेवल पर खुला. निफ्टी भी 103.10 अंकों और 0.64% की बढ़त के साथ 16,233.90 पर खुला. बाजार खुलने के साथ लगभग 1391 शेयरों में तेजी देखी गई और 338 शेयरों ने गिरावट दर्ज की.

सेंसेक्स में लगभग दो प्रतिशत की बढ़त के साथ टाटा स्टील शीर्ष पर था. इसके अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, एचयूएल और अल्ट्राटेक सीमेंट लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,300 के करीब; IT, मेटल में खरीदारी
2 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
3 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियों सरकार के प्रस्ताव पर सहमत