234 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 8,189 के स्‍तर पर

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 233.70 अंकों की तेजी के साथ 27,079.51 पर और निफ्टी 60.35 अंकों की तेजी के साथ 8,189.70 पर बंद हुआ।

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 233.70 अंकों की तेजी के साथ 27,079.51 पर और निफ्टी 60.35 अंकों की तेजी के साथ 8,189.70 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 129.11 अंकों की तेजी के साथ 26,974.92 पर खुला और 233.70 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 27,079.51 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,200.44 के ऊपरी और 26,910.59 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। वेदांता (11.58 फीसदी), टाटा स्टील (4.26 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.81 फीसदी), इन्फोसिस (3.13 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (2.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (3.05 फीसदी), मारुति (1.87 पीसदी), सन फार्मा (1 फीसदी), भेल (0.88 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.51 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.00 अंकों की तेजी के साथ 8,186.35 पर खुला और 60.35 अंकों या 0.74 फीसदी तेजी के साथ 8,189.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,232.20 के ऊपरी और 8,139.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 6.98 अंकों की गिरावट के साथ 10,937.76 पर और स्मॉलकैप 21.41 अंकों की तेजी के साथ 11,348.58 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी देखी गई। सूचना प्रौद्योगिकी (1.51 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी), धातु (0.99 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.57 फीसदी) और बैंकिंग (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तीन सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.18 फीसदी), बिजली (0.10 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,463 शेयरों में तेजी और 1,317 में गिरावट रही, जबकि 119 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

लेखक Reported By Ians
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम