रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद सेंसेक्स में आया 547 अंक का उछाल

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 547 अंक चढ़ गया. RBI ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है.

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद सेंसेक्स में आया 547 अंक का उछाल.

स्थानीय शेयर बाजारों (Stock exchanges) में शुक्रवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद उछाल आया और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 547 अंक चढ़ गया. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 547.46 अंक की बढ़त के साथ 56,957.42 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 151.85 अंक की बढ़त के साथ 16,969.95 अंक पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक मई से रेपो दर में कुल मिलाकर 1.90 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है.एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की प्रमुख अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति समिति द्वारा रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि उम्मीद के अनुरूप है.''

ये भी पढ़ें :

Video: SC ने महिलाओं को दिया एक और बड़ा अधिकार, कहा- सुरक्षित गर्भपात का सभी को हक

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
4 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन