शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 78 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 78.04 अंकों की तेजी के साथ 18,542.31 पर और निफ्टी 32.35 अंकों की तेजी के साथ 5,610.00 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 78.04 अंकों की तेजी के साथ 18,542.31 पर और निफ्टी 32.35 अंकों की तेजी के साथ 5,610.00 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 155.63 अंकों की तेजी के साथ 18,619.90 पर खुला और 78.04 अंकों या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,542.31 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 18,715.03 के ऊपरी और 18,480.54 के निचले स्तर पर पहुंचा।

सेंसेक्स के 30 में 18 शेयरों में तेजी रही। जिंदल स्टील (5.99 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (5.39 फीसदी), एसबीआई (5.36 फीसदी), एलएंडटी (4.35 फीसदी) और भेल (4.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईटीसी (5.48 फीसदी), टीसीएस (5.03 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (4.30 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.76 फीसदी) और इंफोसिस (2.67 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.10 अंकों की तेजी के साथ 5,631.75 पर खुला और 32.35 अंकों या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,610.00 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी 5,652.20 के ऊपरी और 5,585.15 के निचले स्तर पर पहुंचा।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप सूचकांक 71.12 अंकों की तेजी के साथ 6,316.02 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 74.54 अंकों की तेजी के साथ 6,697.66 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 सेक्टरों में से नौ सेक्टरों में तेजी देखी गई। रियल्टी (6.21 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (3.74 फीसदी), बैंकिंग (3.24 फीसदी), बिजली (2.19 फीसदी) और तेल और गैस (1.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के चार सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (1.81 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.86 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (3.18 फीसदी) और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु ( 3.66 फसीदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1628 शेयरों में तेजी और 1262 में गिरावट रही, जबकि 117 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं आया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,200 के पार; IT, मेटल में खरीदारी
2 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
3 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियों सरकार के प्रस्ताव पर सहमत