सेंसेक्स में 24 अंकों की तेजी, 26,169.41 अंक पर हुआ बंद

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.74 अंकों की तेजी के साथ 26,169.41 पर और निफ्टी 19.65 अंकों की तेजी के साथ 7,954.90 पर बंद हुआ।

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.74 अंकों की तेजी के साथ 26,169.41 पर और निफ्टी 19.65 अंकों की तेजी के साथ 7,954.90 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.60 अंकों की तेजी के साथ 26,201.27 पर खुला और 23.74 अंकों या 0.09 फीसदी तेजी के साथ 26,169.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,246.02 के ऊपरी और 26,121.52 के निचले स्तर को छुआ।

दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.90 अंकों की तेजी के साथ 7,958.15 पर खुला और 19.65 अंकों या 0.25 फीसदी तेजी के साथ 7,954.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,972.15 के ऊपरी और 7,934.15 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 86.07 अंकों की तेजी के साथ 11,075.83 पर और स्मॉलकैप 52.97 अंकों की तेजी के साथ 11,689.46 पर बंद हुआ।

10 सेक्‍टरों में रही तेजी
बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.18 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (1.54 फीसदी), तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (1.07 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.07 फीसदी) और ऊर्जा (0.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- दूरसंचार (1.14 फीसदी), वाहन (0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.34 फीसदी), बैंकिंग (0.29 फीसदी) और औद्योगिक वस्तु (0.26 फीसदी)।

लेखक Reported By Ians
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति