एक्जिट पोल में बीजेपी की जीत के अनुमान से सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी

विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में भाजपा के पक्ष में नतीजे आने के अनुमानों से शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 250 और निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।

विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में भाजपा के पक्ष में नतीजे आने के अनुमानों से गुरुवार को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग 250 अंक चढ़कर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक में भी 80 अंकों की बढ़त दर्ज हुई।

कारोबार के शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 400 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 21 हजार के पार निकल गया था और काराबोर के दौरान एक वक्त यह 455 अंक ऊपर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 100 अंक ऊपर चल रहा था।

हालांकि कारोबार की समाप्ति तक सेंसेक्स की तेजी में कुछ कमी आई और यह 249.10 अंक बढ़कर 20,957.81 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 80.15 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 6,241.10 पर बंद हुआ। बैंक, कैपिटल गुड्स और इंफ्रा सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,250 के करीब, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 GPT-4o: OpenAI ने रिलीज किया नया ChatGPT वर्जन, पहले से तेज और कम कीमत में
3 पतंजलि केस: सुप्रीम कोर्ट ने अब IMA को लगाई फटकार, बाबा रामदेव से मांगा एफिडेविट; फैसला सुरक्षित