सेंसेक्स में 339 अंक की जोरदार गिरावट, निफ्टी भी 100 अंक लुढ़का

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट का रुख रहा, और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 338.70 अंकों की गिरावट के साथ 28,119.40 पर और निफ्टी 100.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,438.25 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट का रुख रहा, और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 338.70 अंकों की गिरावट के साथ 28,119.40 पर और निफ्टी 100.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,438.25 पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 25.10 अंकों की गिरावट के साथ 28,433.00 पर खुला और 338.70 अंकों या 1.19 फीसदी गिरावट के साथ 28,119.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,494.85 के ऊपरी और 28,097.12 के निचले स्तर को छुआ।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.35 अंकों की तेजी के साथ 8,538.65 पर खुला और 100.05 अंकों या 1.17 फीसदी गिरावट के साथ 8,438.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,546.35 के ऊपरी और 8,432.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 128.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,369.84 पर और स्मॉलकैप 100.06 अंकों की गिरावट के साथ 11,374.63 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से सिर्फ एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.78 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (3.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.58 फीसदी), रियल्टी (1.80 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.72 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.41 फीसदी)।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े