लिवाली समर्थन से सेंसेक्स में 301 अंक का उछाल

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को एक बार फिर 33,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया.

प्रतीकात्मक फोटो

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को एक बार फिर 33,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया. एफएमसीजी खंड के शेयर सबसे अधिक चमक में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लिवाली समर्थन के चलते लगभग एक प्रतिशत चढ़ा. कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच जनमत सर्वेक्षणों में आगामी गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलने के संकेतों से बाजार को बल मिला. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 33,034.20 अंक पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान 33,285.68 अंक की ऊंचाई छूने के बाद यह 33,250.30 अंक पर बंद हुआ जो कि गुरुवार की तुलना में 301.09 अंक की बढ़ोतरी दिखाता है.

सात शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 54,174 करोड़ रुपये बढ़ा

निवेशकों के लिवाली समर्थन के चलते बीते सत्र में सेंसेक्स 352.03 अंक चढ़ा था. इसी तरह निफ्टी 98.95 अंक चढ़कर 10,265.65 अंक पर बंद हुआ. यह कारोबार के दौरान 10,270.85 और 10,195.25 अंक के दायरे में रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 417.36 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी में 143.85 अंक की तेजी आई. कारोबारियों का कहना है कि चीन व अमेरिकी से आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच एशियाई व यूरोप के बाजारों में तेजी देखने को मिली.

VIDEO- आखिर क्यों घट रहा है मुनाफ़ा?



बीएनपी परिबा म्युचुअल फंड के वरिष्ठ कोष प्रबंधक कृतिकाराज लक्ष्मणन ने कहा, ‘गुजरात में राज्य विधानसभा चुनवों में भाजपा को बढ़त मिलने की उम्मीदों से भारतीय बाजारों को बल मिला. इन चुनाव परिणामों से 2019 में आम चुनावों की जमीन तैयार होनी है. प्रशासन के स्तर पर स्थिरता बाजार धारणा के लिए सकारात्मक संकेत है.’ लिवाली समर्थन के चलते आईटीसी का शेयर 3.44 अंक चढ़ा जबकि टाटा मोटर्स के शेयर में 2.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. इसी तरह सन फार्मा, एचयूएल, सिप्ला, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी व टाटा स्टील का शेयर 2.21 प्रतिशत तक चढ़ा. वहीं हीरो मोटोकार्प, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एशियन पेंट्स व डा रेड्डीज का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?