कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 34,000 के स्तर के पार

सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर निफ्टी 32 अंक तेजी के साथ 10537 के स्तर पर देखा गया. सेंसेक्स 92 अंक तेजी के साथ 10537 के स्तर पर देखा गया.

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजारों में तेजी(प्रतीकात्मक फोटो)

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजारों में तेजी पर कारोबार होता देखा जा रहा है. सेंसेक्स 80 अंक तेजी के साथ 34,000 का स्तर पार कर गया जबकि निफ्टी 10,534  के स्तर के पार चला गया. सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर निफ्टी 32 अंक तेजी के साथ 10537 के स्तर पर देखा गया. सेंसेक्स 92 अंक तेजी के साथ 10537 के स्तर पर देखा गया.

नोटबंदी के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 2.86 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को तीन दिन से चली आ रही गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगाया और सेंसेक्स 176 अंक के उछाल के साथ 33,970 अंक पर पहुंच गया. दरअसल सरकार द्वारा बैंकों के पुन: पूंजीकरण कार्यक्रम पर आगे बढ़ने से बाजार की धारणा में सुधार हुआ. वित्त मंत्रालय ने डूबे कर्ज के बोझ से दबे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुन:पूंजीकरण के लिए संसद से 80,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय की मंजूरी मांगी है. बांडों के जरिये बैंकों में पूंजी डाली जाएगी.

VIDEO- धंधा है पर मंदा है : आखिर क्यों घट रहा है मुनाफ़ा?



प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 176.26 अंकों की तेजी के साथ 33,969.64 पर और निफ्टी 61.60 अंकों की तेजी के साथ 10,504.80 पर बंद हुए.

इनपुट- भाषा, आईएएनएस

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
3 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
4 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
5 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट