शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स 100 अंकों के छलांग के साथ 34,565 के स्तर पर

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 34,565 के स्तर पर देखा गया जबकि निफ्टी 10,650 के करीब देखा गया.

प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 34,565 के स्तर पर देखा गया जबकि निफ्टी 10,650  के करीब देखा गया.  पिछले सेशन में बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90.40 अंक की बढ़त के साथ अब तक के रिकार्ड स्तर 34,443.19 अंक पर बंद हुआ था.

पिछले सेशन में कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईटीसी के शेयरों में तेजी देखी गई थी. यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र था जब बाजार में तेजी देखी गई. बुधवार को अच्छी बढ़त के साथ यह एक समय 34,488.03 अंक तक चला गया था.

VIDEO- आखिर क्यों घट रहा है मुनाफ़ा?


हालांकि बाद में औषधि, पूंजीगत सामान तथा दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स 34,343.41 अंक तक गिर गया था. अंत में यह 90.40 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,443.41 अंक पर बंद हुआ जो अब तक का उच्चतम स्तर रहा.

इनपुट- भाषा

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
3 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?