शेयर बाजार में तीखी गिरावट : सेंसेक्स 258 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,500 से नीचे गिरा

अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में इजाफा किए जाने की चिंताओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स जहां 200 अंक फिसल गया वहीं निफ्टी 10,500 से नीचे कारोबार करता देखा जार रहा है.

शेयर बाजार में तीखी गिरावट : सेंसेक्स 258 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,500 से नीचे गिरा (फाइल फोटो)

अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में इजाफा किए जाने की चिंताओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स जहां 200 अंक फिसल गया वहीं निफ्टी 10,500 से नीचे कारोबार करता देखा जार रहा है. शुरुआती सेशन में सेंसेक्स 258 अंक गिरावट के साथ 34,088  के स्तर पर कारोबार करता देखा गया.

बता दें शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर कल ही विराम लग गया था. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल उतार चढ़ाव भरे कारोबार में करीब 100 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था. निवेशकों ने जीडीपी और औद्योगिक वृद्धि का आंकड़ा आने से पहले सतर्क रुख अपनाया था.

फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोमी पॉवेल की पहली मौद्रिक नीतिगत बैठक के बाद अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 299.24 अंकों यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 25,410.03 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 सूचकांक 35.32 अंकों यानी 1.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,744.28 पर बंद हुआ।

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 91.11 अंकों यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 7,330.35 पर बंद हुआ. पॉवेल ने मंगलवार को बैठक के दौरान कहा की शेयर बाजार की हालिया उथल-पुथल के बावजूद 2018 में ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखने की योजना है.

इनपुट- आईएएनएस

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव बढ़े, कहां तक जाएंगी कीमतें, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
2 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; मेटल, फार्मा में खरीदारी
3 अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, 1 जून तक के लिए होंगे जेल से रिहा