सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर पहुंचे

सेंसेक्स 267.07 अंकों की तेजी के साथ 28,334.63 पर और निफ्टी 75.45 अंकों की तेजी के साथ 8,477.35 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट दर्ज की गई।

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 267.07 अंकों की तेजी के साथ 28,334.63 पर और निफ्टी 75.45 अंकों की तेजी के साथ 8,477.35 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.54 अंकों की तेजी के साथ 28,100.10 पर खुला और 267.07 अंकों या 0.95 फीसदी तेजी के साथ 28,334.63 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,360.66 के ऊपरी और 28,038.40 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.30 अंकों की तेजी के साथ 8,408.20 पर खुला और 75.45 अंकों या 0.90 फीसदी तेजी के साथ 8,477.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,489.80 के ऊपरी और 8,398.60 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट दर्ज की गई।

मिडकैप 7.94 अंकों की गिरावट के साथ 10,195.79 पर और स्मॉलकैप 10.89 अंकों की गिरावट के साथ 11,325.84 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई।

बैंकिंग (2.37 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.32 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.90 फीसदी), तेल एवं गैस (0.86 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.84 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले तीन सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.72 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.46  फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.33 फीसदी) रहे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा