शेयर बाजार क्लोजिंग : सेंसेक्स 67 अंक तेजी के साथ बंद हुआ, आईटी शेयरों में रही खरीददारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंक का सूचकांक निफ्टी 9314 के स्तर पर बंद हुआ. आईटी शेयरों में खरीददारी देखी गई.

शेयर बाजार क्लोजिंग : सेंसेक्स 67 अंक तेजी के साथ बंद हुआ, आईटी शेयरों में रही खरीददारी (प्रतीकात्मक फोटो)

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजारों में कारोबार का अंत तेजी पर हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 67 अंक तेजी के साथ 29926 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंक का सूचकांक निफ्टी 9314 के स्तर पर बंद हुआ.आईटी शेयरों में खरीददारी देखी गई.

आज सुबह एशियाई बाजारों में स्थिर संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 78 अंक से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी भी फिर 9,300 अंक तक पहुंच गया था.

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 78.22 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 29,937.02 अंक पर खुला था. इसके पीछे अहम कारण टिकाउ उपभोक्ता सामान, वाहन, पूंजीगत सामान और स्वास्थ्य देखभाल इत्यादि कंपनियों के शेयर में तेजी दिखना बताया गया.
 

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,900 के नीचे, ऑटो, मेटल में बिकवाली
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 10.4% मतदान
3 Indegene के IPO ने किया मालामाल, 45% प्रीमियम के साथ 659.70 रुपये पर लिस्ट
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, जानें कहां हैं हाई प्रोफाइल मुकाबले, पिछली बार कैसे थे नतीजे?
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे