शेयर बाजारों में कारोबार का अंत फ्लैट नोट पर, सेंसेक्स 7 अंक तेजी के साथ बंद हुआ; निफ्टी 9,317 पर बंद हुआ

बीएसई मिडकैप मं 29 अंकों की तेजी देखी गई. एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच घरेलू वित्तीय संस्थानों की खरीद के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76 अंक तक चढ़ गया था.

शेयर बाजार फ्लैट नोट पर बंद हुए, सेंसेक्स 7 अंक तेजी के साथ बंद हुआ (प्रतीकात्मक फोटो)

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजारों में कारोबार का अंत फ्लैट नोट पर हुआ. सेंसेक्स 7 अंक तेजी के साथ 29933 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9,317 पर बंद हुआ. निफ्टी में 3 अंकों की तेजी देखी गई. वहीं बीएसई मिडकैप मं 29 अंकों की तेजी देखी गई. 

एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच घरेलू वित्तीय संस्थानों की खरीद के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76 अंक तक चढ़ गया था. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 76.39 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 30,002.54 अंक पर खुला जबकि यह पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 67.35 अंक की बढ़त देखी गई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 9,338.95 अंक पर खुला था.
 

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग