सेंसेक्स 63 अंक गिरावट के साथ 30188 के स्तर पर बंद हुआ

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ.कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ.

सेंसेक्स 63 अंक गिरावट के साथ 30188 के स्तर पर बंद हुआ (प्रतीकात्मक फोटो)

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ. सेंसेक्स 63 अंक गिरावट के साथ 30188 के स्तर पर बंद हुआ, निफ्टी 21.50 गिरावट के साथ 9,401 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप में भी 103 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार का अंत हुआ. 

विदेशी कोष के सतत प्रवाह के बीच शेयर बाजारों में आज कारोबार में तेजी का रूख देखा गया था और सेंसेक्स करीब 49 अंक एवं निफ्टी 15 अंक चढ़ गया था. ब्रोकरों के अनुसार वृहद आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले निवेशकों की सकारात्मक खरीदारी की वजह से बाजार में लिवाली का रुख देखा गया.

आज दिन में मार्च के लिए औद्योगिक उत्पादन आंकड़े और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित अप्रैल की महंगाई आंकड़े जारी किए जाने की संभावना के बीच ये उछाल देखा गया. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज 48.76 अंक यानी 0.16 प्रतिशत चढ़कर 30,299.74 अंक पर खुला. इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 15.35 अंक यानी 0.16 प्रतिशत चढ़कर 9,437.75 अंक पर पहुंच गया. 
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े