शेयर बाजारों में कारोबार का अंत तेजी पर, सेंसेक्स 76 अंक तेजी के साथ 30,659 पर बंद हुआ

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,526  के स्तर पर हुआ. वहीं बीएसआई के मिड कैप इंडेक्स में गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ. यह तीन अंक गिरावट के साथ 15077 के स्तर पर बंद हुआ.

शेयर बाजारों में कारोबार का अंत तेजी पर हुआ (प्रतीकात्मक फोटो)

शेयर बाजारों में कारोबार का अंत आज भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 76 अंक तेजी के साथ 30,659 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,526  के स्तर पर हुआ. वहीं बीएसआई के मिड कैप इंडेक्स में गिरावट पर कारोबार का अंत हुआ. यह तीन अंक गिरावट के साथ 15077 के स्तर पर बंद हुआ. 

लगातार दो दिन नये रिकॉर्ड बनाने के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में सुबह से कुछ थकान महसूस की गई और सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया. निवेशकों ने मुनाफा वसूली पर ध्यान दिया जिससे सेंसेक्स 57.74 अंक गिरकर 30,524.86 अंक पर आ गया.

एशियाई बाजारों में भी गिरावट के संकेत रहे. कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक पहले 30,620.72 अंक की नई ऊंचाई को छू गया लेकिन जल्द ही यह पिछले दिन की 30,591.55 अंक के रिकॉर्ड से नीचे उतरते हुए पिछले दिन के बंद की तुलना में 57.74 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 30,524.86 अंक पर आ गया. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 394.45 अंक बढ़ा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?