शेयर बाजार : सेंसेक्स 52 अंक तेजी के साथ 31156 के स्तर पर, निफ्टी 9618 के पार बंद हुआ

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन ग्रीन ज़ोन में बंद हुए. बीएसई मिडकैप में मामूली तेजी दर्ज की गई.

प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन ग्रीन ज़ोन में बंद हुए. जहां सेंसेक्स 52 अंक तेजी के साथ 31156 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 9618 के पार बंद हुआ.बीएसई मिडकैप में मामूली तेजी दर्ज की गई.

शेयर बाजारों में आज शुरुआत उठापटक के साथ ही हुई. निवेशकों की नजर अमेरिका की फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक पर लगी रही. हालांकिबंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज कारोबार के शुरुआती दौर में 79.62 अंक यानी 0.25 प्रतिशत उंचा रहकर 31,183.11 अंक पर पहुंच गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज कारोबार के शुरुआती दौर में 20.50 अंक ऊंचा रहकर 9,627.40 अंक रहा. डा. रेड्डी, ल्युपिन, रिलायंस इंडस्टीज, टीसीएस, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1.53 प्रतिशत तक तेजी दर्ज की गई.

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 AMFI April: अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 16% कम हुआ, स्मॉलकैप में जमकर आया निवेश
2 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 22,100 के नीचे, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
3 'आज शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर लौटो, नहीं तो....' एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्रू मेंबर्स को अल्टीमेटम