सेंसेक्स फ्लैट नोट पर सिमटा, निफ्टी 9,600 के स्तर से नीचे बंद; IT, फार्मा स्टॉक्स गिरे

IT, फार्मा स्टॉक्स गिरावट पर देखे गए. वहीं बीएसई का मिडकैप 25 अंक तेजी के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स फ्लैट नोट पर सिमटा, निफ्टी 9,600 के स्तर से नीचे बंद- प्रतीकात्मक फोटो

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स फ्लैट नोट पर सिमटा जबकि निफ्टी 9,600 के स्तर से नीचे बंद हुआ. IT, फार्मा स्टॉक्स गिरावट पर देखे गए. वहीं बीएसई का मिडकैप 25 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. 

सेंसेक्स 19 अंक गिरावट के साथ 31056 के स्तर पर बंद हुआ. आज सुबह शेयर बाजारों में कारोबार होता देखा गया. सेंसेक्स 80 अंकों के करीब तेजी पर खुला था जबकि निफ्टी 9600 के इर्द गिर्द देखा गया. वहीं, इंडियन ऑयल के स्टॉक्स में 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी.

टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एनटीपीसी, गेल, आईटीसी लिमिटेड, टाटा स्टील, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टीसीएस और मारूति सुजुकी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. 

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग