सेंसेक्स 9 अंक गिरावट पर बंद हुआ, निफ्टी 9,666 के स्तर पर टिका

सौंदर्य प्रसाधन, पूंजीगत सामान, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली से गिरावट रही.

गिरावट पर बंद हुए सेंसेक्स निफ्टी (प्रतीकात्मक फोटो)

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ. सेंसेक्स 9 अंक गिरावट के साथ 31361 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 9,666 के स्तर पर टिका.

कारोबारी दिन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3% का उछाल देखा गया. आज विदेशी बाजारों में नरमी के बीच कारोबार में बिकवाली दबाव से गिरावट का रुख रहा. सौंदर्य प्रसाधन, पूंजीगत सामान, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली से गिरावट रही.

बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 56.84 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर शुरआती कारोबार में 31,312.50 अंक पर आ गया. कल के कारोबार में यह 31,369.34 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था. पिछले दो सत्रों के दौरान संवेदी सूचकांक 159.55 अंक चढ़ा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी शुरुआत में 21.55 अंक गिरकर 9,653 अंक रह गया. अमेरिका में रोजगार वृद्धि के आंकड़े सामान्य स्तर से नीचे आये हैं जिससे सख्त मौद्रिक नीति की आशंका बढ़ गई है. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति